Valentine Day का इंतजार हर प्यार करने वाले को होता हैं और आज वो दिन हैं| वैसे तो इस पूरे हफ्तें अलग अलग दिनों के माध्यम से दो प्यार करने वालो ने अपने प्यार का इजहार और इकरार किया लेकिन आज का दिन हर उस शख्स के लिए आखिरी मौका हैं जो पूरे हफ्तें अपने दिल की बात उसे नहीं कह पाया जिसे वो प्यार करता हैं| यह 14 फ़रवरी को मनाया जाता हैं|
अगर आप भी अपने मनपसंद पार्टनर को अपने मन की बात कहना चाहतें हैं तो निचे दिए गए Best 30 Valentine Day Wishes Shayari In Hindi 2022 में से इसका चुनाव कर सकते हैं|

Best 30 Valentine Day Wishes Shayari In Hindi 2022
Valentine Day Wishes For Girlfriend
#दिल नें जिसे चाहा हैं आज हैं उनका इंतेजार
जिसकी सदियों से तमन्ना थी
उनसे होगा आज प्यार का इकरार!!!
Happy Valentine Day
#कहतें हैं की मोहब्बत एक बार होती हैं
पर मैं जब जब तुझे देखता हूँ
मुझे हर बार होती हैं!!!
Happy Valentine Day
#न मुझे Valentine Week का इंतजार हैं
ना ही Valentine Day का
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतजार हैं
जिस दिन तुम तुम्हारें पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी!!!
Happy Valentine Day
#चेहरें पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या खुशी मिलेगी
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा!!!
Happy Valentine Day
#उल्फत में शब्दों की अहमियत नहीं होतीं
दिल के जज्बात की आवाज नहीं होती
आँखे बयां कर देती हैं दिल की दास्ताँ
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती!!!
Happy Valentine Day
#प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की रांहो पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र
तो प्यार वो अहसास हैं जिससे हर इन्सान संभल जाता हैं!!!
Happy Valentine Day
#न जानें क्या मासूमियत हैं तेरे चेहरे पर
तेरे सामनें आने से ज्यादा
तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता हैं!!!
Happy Valentine Day
#तुम्हारें साथ रहतें रहतें तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करतें तुन्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बैचेनी सी लगती हैं
दोस्ती निभातें निभातें तुनसे मोहब्बत सी हो गयी हैं!!!
Happy Valentine Day
Valentine Day Wishes Funny Status
#आज एक पार्क में गया वंहा काफी भीड़ थी
फोन निकाल कर मैंने सिर्फ इतना ही कहा
हा अंकल आपकी बेटी यंहा ही हैं
भगदड़ मच गयी आधा पार्क खाली!!!
Happy Valentine Day
#शादी के 5 साल बाद Valentine के दिन Husband
अपनी Wife के लिए सफ़ेद गुलाब लाया
Wife- ये क्या सफ़ेद गुलाब
वैलेंटाइन डे के दिन तो Red Rose देते हैं ना
Husband- अब जिंदगी में
Pyar से ज्यादा Shanti की जरुरत हैं!!!
Happy Valentine Day
#मेरें यारों मत चलो मोहब्बत के रास्तों पर
यंहा बहुत दर्द मिलेगा मेरी मानों इसी रास्तें पर
Medical Store खोल दो बहुत अच्छा चलेगा!!!
Happy Valentine Day
#आँखों में नूर हैं चेहरे पर सुरूर हैं
कोई मांगे नंबर तो दे देना मेरा क्योंकि
वेलेंटाइन डे तो आ गया पर मेरी शादी अभी दूर हैं!!!
Happy Valentine Day
Best 25 Propose Day Wishes Sms
Valentine Day Wishes For Boyfriend
#आपकें आने से जिंदगी खूबसूरत हैं
दिल में बसाई आपकी सूरत हैं
दूर न जाना कभी हमसे भूलकर भी
हमें हर कदम आपकी जरुरत हैं!!!
Happy Valentine Day
#सभी नगमें सज में गायें नहीं जाते
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जातें
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आतें
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जातें!!!
Happy Valentine Day
#कब उनकी पलकों से इजहार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुजर रही हैं रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा!!!
Happy Valentine Day
#हमें जरुरत नहीं कीसी अल्फाज की
प्यार तो चीज हैं बस अहसास की
पास होतें आप तो मंजर कुछ और ही होता
लेकिन दूर से खबर हैं हमें आपकी हर धड़कन की!!!
Happy Valentine Day
#तेरें नाम को होंठो पर सझाया हैं मैंने
तेरे रूह को अपने दिल में बसाया हैं मैने
दुनिया तुम्हें ढूढ़ते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने में छुपाया हैं मेने!!!
Happy Valentine Day
#वादा ना करों अगर निभा ना सकों
चाहो ना उसे जिसे तुम पा ना सकों
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं
पर एक खास हो
जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सकों!!!
Happy Valentine Day
Best 41 Dosti Status दोस्ती स्टेटस और शायरियां
Valentine Day Wishes For Wife
#सब लोग कहते फिरते हैं
जिसे हम प्यार करते हैं वो एक चाँद का टुकड़ा हैं
पर उन्हें क्या पता जिसें में प्यार करता हु
चाँद उसका टुकड़ा हैं!!!
Happy Valentine Day
#मुस्कान हो तुम इस होंटों की
धड़कन हो तुम इस दिल की
हंसी हो तुम इस चहेरे की
जान हो तुम इस रूह की!!!
Happy Valentine Day
#मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
सब कुछ हो जाता हैं दुनिया में
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता!!!
Happy Valentine Day
#मत पूछना कैसे गुजरता हैं
हर पल तुम्हारें बिना
कभी बात करनें की हसरत तो
कभी देखने की तमन्ना!!!
Happy Valentine Day
Valentine Day Wishes For Husband
#अब तो शाम ओ सहर मुझे रहता हैं बस ख्याल तेरा
कुछ इस कदर दुआओं से मिला हैं मुझे साथ तेरा
की अब कोई शिकवा और शिकायत नहीं उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियों से भर गया ये दामन मेरा!!!
Happy Valentine Day
#कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता हैं
कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं
कब तक मैं छुपाऊ अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं!!!
Happy Valentine Day
#कुछ रोशन हैं जिंदगी तेरे आने से
कुछ बहकी सी हैं फिजा तेरे आने से
तू मुक्कदर हैं मेरे प्यार का
झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर बिखर जाउंगी तेरे चले जाने से!!!
Happy Valentine Day
#मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिंदगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी!!!
Happy Valentine Day
#तेरें होंठो पे हो बस मुस्कान
ऐसा में कुछ आज करूँ
ना होने दूँ कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करूँ!!!
Happy Valentine Day
#मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नहीं
मैं हूँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक नहीं!!!
Happy Valentine Day
#आज का जो हैं पूरा दिन
साथ साथ जायेंगे समुन्द्र पार
अगर आप जो साथ में हो मेरे
एक ही क्या, करंगे सात समुन्द्र पार!!!
Happy Valentine Day
Valentine Day Wishes Sad Status For Lover
#दिल के साथ चले दिल को नहीं रोका हमने
जो अपना ना था उस को टूट कर चाहा हमनें
एक धोखे में कटी ऊम्र हमारी सारी
क्या बताये क्या पाया और किसे खोया हमने!!!
Happy Valentine Day
अगर आपके पास अच्छे विचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे Best 30 Valentine Day Wishes Shayari In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे और साथ ही इस पोस्ट को whatsapp, Facebook और Social Media पर Share करें|